रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की बहुचर्चित फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ रिलीज डेट तय हो गई है। पहले यह फिल्म 8 मार्च को रिलीज होने वाली थी। अब उस दिन रिलीज नहीं होगी। रिलीज डेट में बदलाव किया गया है।
मेकर्स ने फैसला लिया है कियह फिल्म को 7 मार्च को ही रिलीज किया जाएगा। होली त्योहार का लाभ उठाने के लिए यह फैसला लिया गया है। रिलीज का मकसद छुट्टी का फायदा मिल सके और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बेहतर हो पाये।
हालांकि मेकर्स की ओर से रिलीज डेट को प्रीपोन करने को लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। लव रंजन की इस फिल्म का ट्रेलर और गाने दर्शकों को पसंद आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म का एक दिन पहले ही रिलीज होना दर्शकों के लिए अच्छी खबर है।
इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा पहली बार साथ में नजर आने वाले हैं। दर्शक ‘तू झूठी मैं मक्कार’ फिल्म देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।