हैदराबाद: प्रजा शांति पार्टी के अध्यक्ष केए पॉल पर एक शख्स ने हमला किया। सिद्दीपेट जिले के जक्कापुर में किसानों से मिलने जा रहे पॉल के गाल पर एक शख्स ने थप्पड़ मारा है। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमलावर की पहचान जिल्लेला गांव निवासी के रूप में की गई है। पुलिस ने तुरंत सुरक्षा के बीच केए पॉल को वापस भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, केए पॉल सोमवार को राजन्ना सिरिसिल्ला जिले में बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों से मिलने गये। इसी बीच सिद्दीपेट जिले के जक्कापुर गांव में टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने उनके वाहन को रोकने के लिए तैयार हो गये। इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये।

केए पॉल कार से बाहर निकले और किसानों से बात कर रहे थे कि तभी एक शख्स अचानक सामने आया और केए पॉल के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। उस समय बगल में ही डीएसपी फोन पर बात कर रहे थे।
पॉल के निजी सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने हमलावर को पकड़ लिया। पकड़े जाने के बावजूद भी हमलावर बिना रुके और अधिक उत्तेजित हो गया। उसने एक बार फिर केए पॉल पर हमला करने की कोशिश की तो पुलिस उसे दूर ले गई।
केए पॉल ने अपने ऊपर हुए हमले का कड़ा विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस टीआरएस के कार्यकर्ताओं की तरह काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि डीएसपी की मौजूदगी में हमला किया जाना शर्म की बात है।
पॉल ने सवाल किया क्या पुलिस को वेतन केटीआर दे रहे हैं? या लोगों से मिल रहा हैं? पॉल ने आरोप लगाया कि टीआरएस के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया है।