हैदराबाद : सीपी राचकोंडा तरुण जोशी ने सड़क दुर्घटना में मारे गये सरूरनगर महिला पीएस कांस्टेबल धनुंजय के शव पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बादर धनुंजय के परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान तरूण जोशी ने कहा कि धनुंजय की मृत्यु दुखद है। अंतिम संस्कार के खर्च के लिए कांस्टेबल के परिवार को 70,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इस दौरान प्रवीण कुमार, आईपीएस, डीसीपी एलबी नगर, कृष्णय्या एसीपी एलबी नगर, पुलिस ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, पुलिस स्टेशन स्टाफ और बैचमेट्स ने भाग लिया।
गौरतलब है कि सरूरनगर थाने के कांस्टेबल धनुंजय की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटकेसर में एक समारोह में भाग लेकर उप्पल स्थित अपने आवास पर जाते समय पोचारम आईटी कॉरिडोर पुलिस थाना क्षेत्र में यह दुर्घटना हुई। पुलिस को संदेह है कि दुर्घटना का कारण शिफ्ट कार की तेज रफ्तार थी. मौके से कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।