कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) : 20 सितंबर को समाज सेविका बिट्टन दिवाकर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में पति चन्द्रराम दिवाकर और उनके परिवारजनों ने अपने निवास पहाड़पुर सुधवर चायल कौशाम्बी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर सभी ने दो मिनट का मौन भी रखा।
कार्यक्रम की शुरुआत स्मृतिशेष बिट्टन दिवाकर के जीवन और उनके योगदान को याद करते हुए की गई। लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया और उनके आदर्शों पर चर्चा की गई। राजेन्द्र दिवाकर ने अपने माताजी की उपलब्धियों और समाज में उनके द्वारा किए गए अमूल्य योगदानों को साझा किया और कहा कि माताजी का जीवन और जीवन संघर्ष हम सभी के लिए एक प्रेरणा है। इस अवसर पर उनकी स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया।
Also Read-
इसके उपरांत राजकीय बाल (बालिका) सुधार गृह प्रयागराज में रह रही संवासिनियों को उनकी दैनिक आवश्यकता से जुड़ी सामग्री का वितरण किया। इस अवसर पर चन्द्र राम दिवाकर, राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर, मनीषा दिवाकर, डॉ. नरेन्द्र दिवाकर, ममता दिवाकर, राजेश दिवाकर, नम्रता दिवाकर, प्रियांशु, यश, तेजस, श्रेयस, प्रतीक्षा और नायरा मौजूद रहे।