Andhra Pradesh: पुडीमडका बीच में मौज मस्ती करने गये छह इंजीनियरिंग छात्रों की दर्दनाक मौत

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के अनकापल्ली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ। अनकापल्ली (Anakapalli) जिले के अच्युतापुरम मंडल के सीतापालेम पुडीमडका बीच (Pudimadaka Beach) हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, नरसीपट्टणम डायट कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 15 छात्र परीक्षाएं खत्म होने के बाद पुडीमडका बीच पर मौज मस्ती करने गये। इनमें से सात छात्र नहाने के लिए समुद्र के पानी में उतरे। जबकि बाकी छात्र बीच के किनारे पर बैठ गये।

सभी छात्र बीच में मौज मस्ती कर रहे थे। तभी एक विशाल पानी लहर आई और सात छात्रों को बहाकर ले गई। इनमें एक तेजा नामक छात्र को मछुआरों ने बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया। घटना के फौरन बाद पवन नामक एक छात्र के शव को बाहर निकाल लिया गया। शुक्रवार की आधी रात को दो अन्य शवों को बाहर निकाला गया। शेष तीन शव शनिवार दोपहर को मिले।

मृतकों की पहचान साईं, जगदीश, जसवंत, गणेश, चंदू और सतीश के रूप में की गई है। स्थानीय पुलिस ने समुद्री पुलिस और मछुआरों के साथ मिलकर पूरी रात छात्रों की तलाश की।

उच्च शिक्षा हासिल करने गये बच्चों की इस तरह मौत हो जाने से उनके माता-पिता और परिवार के लोग मातम में हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। इसके बाद में परिजनों को सौंप दिया। एक ही दिन में छह छात्रों की जान चली जाने से डायट कॉलेज में शोक की लहर छा गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X