हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक 2021 का उद्घाटन समारोह शुरू, भारतीय दल ने 21वें नंबर पर मार्च पास्ट खेलों के महाकुंभ का विधिवत आरंभ हो चुका है। उद्घाटन समारोह भव्य रूप से शुरू हुआ है। इस बड़े ओलंपिक टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह शुक्रवार को सीमित और कई तरह की पाबंदियों के बीच आयोजित हो रहा है। भारत की तरफ से मैरी कॉम और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ध्वजवाहक है। भारतीय दल ने 21वें नंबर पर अपना मार्च पास्ट निकाला।
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक के उद्घाटन समारोह की शुरुआत 1896 में हुए पहले समर ओलंपिक गेम्स के आयोजक ग्रीस के दल के मार्च पास्ट के साथ शुरू हुआ था। इसके बाद रिफ्यूजी टीम का मार्च पास्ट हुआ। छह बार की विश्व चैंपियन सुरमॉम मैरी कॉम और भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह भारतीय दल के ध्वजवाहक है।
इसके अलावा उद्घाटन समारोह में 19 खिलाड़ी व छह अधिकारी शामिल हुए है। कोरोना महामारी के कारण इस समारोह में करीब 65 हजार क्षमता वाले स्टेडियम में केवल एक हजार के करीब खिलाड़ी व अधिकारी मौजूद है।
इस साल ओलंपिक में 11 हजार से अधिक खिलाड़ी पदकों की दावेदारी पेश कर रहे हैं। बता दें कि उद्घाटन समारोह में जापान के सम्राट नारुहितो के साथ आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक भी शामिल हुए हैं। इसके अलावा नोबेल शांति पुरस्कार जीत चुके बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस को विशेष ओलंपिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
https://twitter.com/ddsportschannel/status/1418540041886867458?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1418540041886867458%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.amarujala.com%2Flive%2Fsports%2Fother-sports%2Ftokyo-olympics-2021-opening-ceremony-live-updates-mary-kom-manpreet-singh-to-lead-india-hindi-news-updates
साथ ही उद्घाटन समारोह में अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन ओलंपिक स्टेडियम पहुंचीं। आज का उद्घाटन समारोह पहले जैसा रंगारंग सो नहीं हुआ। टोक्यो ओलंपिक में भारत की तरफ से 127 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। अब तक का भारत का यह सबसे बड़ा दल है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण पिछले साल टोक्यो ओलंपिक को टाल दिया गया था। (एजेंसियां)