हैदराबाद : स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक-2020 में इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही हैदराबाद (तेलंगाना) का नाम रोशन किया है। सिंधु ने रविवार को खेल गये मैच में कांस्य पदक जीत लिया है।
सिंधु ने चीन की बिंगजियाओ को सीधे गेम 21-13 और 21-15 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया है। पीवी सिंधु ओलंपिक के व्यक्तिगत इवेंट में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। इससे पहले पुरुषों में पहलवान सुशील कुमार (कांस्य- बीजिंग 2008, रजत- लंदन 2012) ने यह कारनामा किया था।
आपको बता दें कि शनिवार को टोक्यो ओलिंपिक-2020 के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में सिंधु को चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही पीवी सिंधु के साथ 130 करोड़ भारतीयों की गोल्ड मेडल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। रियो ओलिंपिक में सिंधु ने सिल्वर मेडलिस्ट जीता था।
जू यिंग ताई ने यह मुकाबला सीधे गेम में 21-18 और 21-12 से अपने नाम करते हुए फाइनल में जगह बना ली। हालांकि रविवार को भी सिंधु की ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद बाकी थी। सिंधु ने वह उम्मीद आज पूरा किया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने पीवी सिंधु के जीत के तुरंत बाद बधाई दी है। उन्होंने कहा कि देश को आप पर गर्व है।
P V Sindhu becomes the first Indian woman to win medals in two Olympic games. She has set a new yardstick of consistency, dedication and excellence. My heartiest congratulations to her for bringing glory to India.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 1, 2021
Big congratulations to PV Sindhu for winning the second medal for India. #Tokyo2021 #Bronze
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2021