हैदराबाद : अमेरिका में भयानक सड़क दुर्घटना हुआ। अमेरिका के कनेक्टिकट में हुए सड़क दुर्घटना में तीन तेलुगु छात्रों की मौत हो गई। मृतक छात्रों में आंध्र प्रदेश का एक युवक, तेलंगाना का एक युवक और एक युवती शामिल है। हादसे में चार अन्य तेलुगु छात्र गंभीर रूप से घायल हो गये। एक अन्य छात्रा को मामूली चोट लगने से बाल-बाल बच गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब सभी दोस्त एक साथ मिनी वैन में ट्रिप पर जा रहे थे। इनकी मिनी वैन सामने जा रही रही ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बताया गया कि हादसा भंयकर कोहरे और बर्फ के कारण हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के वक्त मिनी वैन में 8 छात्र सवार थे। छात्रों की मौत की खबर से उनके परिजनों को दे दी गई है।
आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के कडियम मंडल के कडियपुलंका गांव निवासी और नर्सरी किसान पाटमशेट्टी श्रीनिवास का बेटा साई नरसिम्हा (23) अमेरिका के कनेक्टिकट राज्य के एक विश्वविद्यालय में एमएम की पढ़ाई कर रहा था। साई नरसिम्हा, प्रेम कुमार रेड्डी (हैदराबाद), पावनी (वरंगल) और कुछ दोस्त अमेरिकी समय के अनुसार मंगलवार (24 अक्टूबर) की सुबह 6 बजे एक मिनी वैन में जा रहे थे। इनका वाहन कोहरे और बर्फ के कारण सामने जा रही ट्रक को पीछे से ठोक दि गया। हादसे में साई नरसिम्हा, पावनी और प्रेम कुमार रेड्डी की मौके पर ही मौत हो गई।
चेन्नई के एक प्रसिद्ध कॉलेज में इस साल बीटेक पूरा करने वाले साई नरसिम्हा को कैंपस इंटरव्यू में एक अच्छी कंपनी में नौकरी मिल गई थी। हालांकि, उसने वह नौकरी छोड़ दी और उच्च अध्ययन के लिए 5 अगस्त को अमेरिका चला गया। दो दिन पहले उसने वहां पर दिवाली मनाई और अपने माता-पिता और बहन से वीडियो कॉल पर बातचीच भी की थी। इसी बीच उसकी मौत हो गई। कडियपुलंका गांव की रहने वाली एस ऐश्वर्या भी हादसे वक्त कार में थीं। वह मामूली रूप से घायल हो जाने से बाल-बाल बच गई। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अन्य तीनों की हालत चिंताजनक बताई गई है।