हैदराबाद: तेलंगाना के नलगोंडा जिले के नामपल्ली मंडल के केतेपल्ली गांव में श्रीराम रथोत्सव में बड़ा हादसा हुआ। रथ को मंदिर की ओर ले जाते समय बिजली के तारों को संपर्क में आ गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य को गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की हालत चिंताजनक बताई गई है।
हादसा तब हुआ जब रथ को मंदिर की ओर ले जा रहे थे। उसी समय रथ बिजली के तारों के संपर्क में आ गया है। मगर इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मृतकों की पहचान यादय्या (45), मोहनय्या (36) और दासरी आंजनेयुलु (26) के रूप में की गई है।
करेंट शॉक लगने के बाद नीचे गीरे लोगों को ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। केतेपल्ली गांव में तीन लोगों की असमय मौत हो जाने से मातम छा गया।