अभिनेता रामचरण और जूनियर एनटीआर स्टारर RRR ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। एसएस राजामौली की यह फिल्म सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। राजामौली समेत देश में कई ऐसे फिल्म डायरेक्टर्स हैं जो कमाई की अंबार लगाने के लिए गारंटी बन गये हैं। आइए डालते हैं दिग्गज डॉयरेक्टर और फिल्मों पर-
निदेशक एसएस राजामौली का नाम आज सबसे बड़े कामयाबों में शामिल हो चुका है। राजामौली की तीन फिल्में गजब ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। उनकी तीनों ही फिल्मों ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाये और तोड़े हैं। ये फिल्में हैं- बाहुबली, बाहुबली 2, आरआरआर।
इसी तरह राजकुमार हीरानी ने अब तक जितनी भी फिल्मों का निर्देशन किया हैं सारी की सारी फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं। ये फिल्में हैं- मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्ना भाई, थ्री इडियट्स, पीके और संजू।
इसी क्रम में रोहित शेट्टी की फिल्में भी बहुत कमाई की और कीर्तिमान बना चुकी हैं। रोहित की लगभग सभी फिल्में सुपरहिट रही हैं। इनमें गोलमाल सीरीज की फिल्मों से लेकर चेन्नई एक्सप्रेस, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स और सूर्यवंशी जैसी फिल्में शामिल हैं।
सुप्रसिद्ध निर्देशक संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर हैं। उनकी ज्यादातर फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता मिली है। निर्देशक करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्मों ने भी काफी सफलता हासिल की हैं। करण जौहर अब डायरेक्टर के साथ प्रोड्यूसर भी बन चुके हैं। (एजेंसियां)