हैदराबाद: सेना में अग्निवीरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आज भारत बंद के आह्वान और पिछले दिनों ट्रेनों में आगजनी और तोड़फोड़ की घटना के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने कहा है कि युवाओं को गुमराह नहीं होना चाहिए। अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगी और वे अपनी भर्ती पर ध्यान दें। जनरल पांडे ने आगे कहा कि यह एक ऐसा परिवर्तन और योजना है जो न सिर्फ सेना, देश और युवाओं के लिए फायदेमंद होंगी। अगर आप इसके ऑब्जेक्टिव को समझेंगे तब पता चलेगा कि यह सभी के हित में है।
जनरल ने बताया कि इस स्कीम के लागू होने के बाद हमारी सेना के यूथफुल प्रोफाइल में तेजी से सुधार होगा। साथ ही हमारे जवान तकनीकी रूप से काफी दक्ष होंगे। वे भविष्य में हथियार प्रणाली और उपकरणों को बेहतर तरीके से यूज कर सकेंगे। इसके अलावा हमारा सेना में यूथ और अनुभव के बैलेंस को बढ़ाना चाहते हैं और अग्निवीरों के यूनिट और सेना में इंटिग्रेशन से फायदा होगा।
पांडे ने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं समझना चाहिए यह स्कीम सेना पर थोपी गई है। यह गलत है। करीब दो साल से यह योजना विचार किया गया। इस पर लगातार चर्चा, परिचर्चा सभी हितधारकों के साथ चली। 14 जून को इस योजना की घोषणा की गई। इसके बाद उसके प्रावधानों को स्पष्ट किया गया है। यह कहना गलत है कि 4-5 दिन में ही योजना में बदलाव करना पड़ा। यह गलत धारणा है।
संबंधित खबर:
उन्होंने हा कि विरोध प्रदर्शन, तोड़फोड़ और हिंसा को छोड़ दें। भर्ती-रैली का शेड्यूल घोषित किया है वेबसाइट पर पूरी जानकारी है। अपने आप को शारीरिक रूप से और अन्य परीक्षाओं के लिए तैयार करें। सेना में हम अनुशासन को बहुत महत्व देते हैं। हम चाहते हैं कि युवा किसी बहकावे में न आये और भर्ती पर फोकस करें।
एक सवाल के जवाब में सेना प्रमुख ने कहा कि मेरी राय में विरोध के स्वर का मुख्य कारण है कि लोगों के पास जानकारी नहीं थी। जैसे-जैसे लोग खासकर युवा स्कीम को समझ पा रहे हैं उनकी आशंकाएं या गलत धारणा का समाधान हो गया है। इसके चलते लोगों को फायदा समझ में आ रहा है।
कहा जा रहा है कि पेंशन बिल को घटाने के लिए यह स्कीम लाई गई कि चार साल की सेवा ले लो और पेंशन भी न देनी पड़े, ग्रैचुटी भी न देना पड़े। केवल 25 प्रतिशत को सेना में लिया जाएगा। इस पर सेना प्रमुख ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। जब चार साल बाद जब युवा समाज में जाएगा तो उसके पास विशेष योग्यता होगी, फौज के वैल्यू, अनुशासन के अलावा, वह समाज में अपनी जगह बना पाएगा। उसे आगे बढ़ने में यह सब मददगार साबित होगी। (एजेंसियां)