हैदराबाद शहर कहां और कितने हैं? यदि जनरल नॉलेज के लिए यदि कोई सवाल करे या पूछे तो कोई भी आसान से उत्तर देगा कि दो हैदराबाद हैं। एक चारमीनार वाला यानी तेलंगाना की राजधानी और दूसरा पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हैं। अगर कौन बनेगा करोड़ पति में यह सवाल आता और उसका जवाब दो दिया जाता है तो अमिताभ बच्चन साहब कहेंगे कि यह गलत जवाब। और कहेंगे कि इसका सही उत्तर 84 हैदराबाद है।
सभी को मालूम है एक चारमीनार का शहर यानी तेलंगाना की राजधानी का हैदराबाद और दूसरा पाकिस्तान के सिंध प्रांत का हैदराबाद। हालांकि दिलचस्प बात यह है कि दुनिया में 82 और भी ऐसी जगह हैं जो हैदराबाद के नाम से जानी जाती हैं। पश्चिम में ईरान, अजरबैजान और ईरान से लेकर पूर्व में बांग्लादेश तक ऐसे तमाम शहर, कस्बे और गांव हैं जिनका नाम हैदराबाद है। ईरान में 71 गांव, कस्बे और शहर के नाम हैदराबाद है। इसी तरह अजरबैजान में 10 हैदराबाद हैं।
इसके अलावा कहां-कहां हैदराबाद हैं यह जानते हैं। हैदराबाद और उसके पूर्ववर्ती नाम गोलकोंडा ने पिछले 500 वर्षों में दुनिया भर के लोगों को प्रभावित किया है। अमेरिका में दो गोलकोंडा हैं। एक इलिनॉय और दूसरा नेवाडा में है। इसके अलावा दुनिया में कई जगह चारमीनार की रेप्लिका भी हैं। इनमें से एक उज्बेकिस्तान के बुखारा में स्थित है। हैदराबाद के नाम से कनाडा के ओंटारियो और सउदी अरब के रियाद में स्ट्रीट (गली) हैं।
हेरिटेज एक्सपर्ट दस्तगीर अनवर ने बताया कि ईरान में 71 गांव, कस्बे और शहर के नाम हैदराबाद हैं। अजरबैजान में 10 हैदराबाद हैं। भारत और पाकिस्तान में हैदराबाद के नाम से सिर्फ एक शहर है। वहीं बांग्लादेश में भी इसी नाम से एक शहर है, लेकिन इसकी स्पेलिंग Haiderabad अलग मगर उच्चारण वैसे ही है। अनवर ने आगे बताया कि आपको अजरबैजान और ईरान में भी अलग-अलग स्पेलिंग के हैदराबाद मिलेंगे- Heydarabad, Heider Abad और Haiderabad.
हैदराबाद हैदर और आबाद से मिलकर बना है। हैदर का अर्थ है- शेर और आबाद का मतलब- शहर या आबादी वाला इलाका। पैगंबर मोहम्मद के दामाद हजरत इमाम अली को हैदर कहा जाता था। पुरानी किताबें और अभिलेखीय दस्तावेजों के अनुसार, 19वीं शताब्दी में Hyderabad को Haidarabad और Secunderabad को Sikandarabad लिखा जाता था। 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में यह Hyderabad हो गया।
इंग्लिश ओरियंटलिस्ट सर रिचर्ड फ्रांसिस बर्टन ने 19वीं शताब्दी में प्रकाशित अपने काम में शहर का नाम Haidarabad लिखा था। जबकि 17वीं शताब्दी में फ्रेंच डायमंड ट्रेडर जीन दे थेवनॉट ने इसे ऐदराबाद बुलाया था। मध्य ईरान का प्रांत इस्फहान में (माना जाता है कि जिसके बाद हैदराबाद की योजना बनाई गई थी) 9 हैदराबाद हैं। जिसकी स्पेलिंग- Heydarabad (हेदराबाद) लिखी जाती है। फारसी में हैदराबाद का इसी तरह उच्चारण किया जाता है।
हेरिटेज एक्सपर्ट के अनुसार कुतुब शाही शासनकाल में प्रधानमंत्री मीर मोमिन अस्तराबादी ने इस्फहान के लेआउट का अध्ययन किया था और बाद में यह हैदराबाद के लिए टेम्प्लेट बन गया। हालांकि अनवर ऐसा नहीं मानते। वह कहते हैं कि पुराने शहर या चारमीनार के आस-पास के क्षेत्र में इस्फहान जैसी कोई भी सरंचना नहीं है। इस्फहान से प्रभावित होकर हैदराबाद बना या फिर हैदराबाद वास्तविक है। हो सकता है इस पर मतभेद भी है। कुल मिलाकर दुनिया में 82 हैदराबाद हैं। (एजेंसियां)