हैदराबाद: ‘हमारे राम’ नाटक का मंचन रविवार को शाम 6 बजे से माधापुर स्थित शिल्पकला वेदिका में किया जाएगा। यह नाटक भले ही भगवान श्रीराम पर आधारित है। हालांकि, सभी ड्रामा प्रमियों की नजरें रावण की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड के प्रमुख अभिनेता आशुतोष राणा पर है और उनके अभिनय को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसी क्रम में आरएचएन इवेंट्स की निदेशक रेशमा ने शनिवार रात को ‘तेलंगाना समाचार’ को रात को बताया कि नाटक की सभी टिकटें बिक चुकी है। साथ ही नाटक की सभी सामग्री पहुंच चुकी है और सजावटकर्मी मंचन की सजावट कार्य में जुट गये हैं।
निदेशक ने यह भी बताया कि सभी कलाकार हैदराबाद पहुंच चुके हैं। हालांकि, अभिनेता आशुतोष राणा रविवार को दोपहर हैदराबाद आएंगे। यह नाटक बिना किसी विराम के मंचित होगा। नाटक के सफल बनाने के सभी इंतजाम कर लिये गये हैं। विश्वास है कि यह नाटक हैदराबाद में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। रेशमा ने यह भी खुलासा किया कि नाटक की टिकटों के लिए ड्रामा प्रेमियों की काफी मांग है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आयोजकों ने आगामी 12 जनवरी को इस नाटक का फिर से यहीं पर मंचन करने का फैसला लिया है।
संबंधित खबर-
गौरतलब है कि देश के विभिन्न शहरों में ‘हमारे राम’के 90 शो हो चुके हैं। हैदराबाद में इसका यह 91वां शो है। आर एच एन इवेंट्स की निदेशक रेशमा नवाब हुसैन और मुकेश अग्रवाल ने बीते रविवार को निजाम क्लब में मीडिया को संबोधित किया था। इस दौरान नाटक का पोस्टर लोकार्पित किया था।