हैदराबाद : पंडित गंगाराम स्मारक मंच के तत्वावधान में मंगलवार को क्रांतिवीर पंडित गंगाराम वानप्रस्थी जी की 18वीं पुण्यतिथि कार्यक्रम आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल, देवीदिन बाग़, कंदास्वामी लेन, सुल्तान बाजार में मनाई गई। मंच के अध्यक्ष भक्त राम ने सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया। इस अवसर पर मंच की ओर से सभी हाई स्कूल के विद्यार्थियों को ‘ऋषि चरित्र प्रकाश’ पुस्तक सभी सदस्यों के करकमलों से विद्यार्थियों को भेंट की गई। इसका उद्देश्य अगले महीने उगादि त्यौहार के संदर्भ में पुस्तक के विषय पर विद्यार्थियों के बीच प्रतियोगिताएं, निबंध और अन्य परीक्षा करने का निर्ण लिया गया।

इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी श्रुतिकांत भारती ने बताया कि यह पुस्तक विद्यार्थियों को लक्ष्य में रखकर ही पंडित गंगाराम जी ने लिखी थी। उस समय की निजाम हैदराबाद शासन द्वारा इसे जब्त कर लिया गया था। सभी विद्यार्थी इस पुस्तक को पढें और लाभ उठाये। अशोक श्रीवास्तव ने बालकों से इस पुस्तक को पढ़ने और इसका महत्व समझने का सुझाव दिया। प्रेमचंद मुनोत ने बताया कि कैसे छोटे-छोटे उदाहरण देकर पुस्तक को पढ़ने में रुचि लाई गई है। प्रदीप जाजू ने बताया कि बहुत उत्तम रूप से लिखी ऋषि की संक्षिप्त जीवनी है। डॉ. एम पी प्रताप रूद्र ने भी बालकों को पढ़ने के लिए और उनके दिखाये गये पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें-
भरत मुनि ने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि पढ़ाई के साथ-साथ अगले कुछ दिनों में इस पुस्तक के बारे में प्रतियोगिताएं आयोजित किया जाएगा। उस समय पता चल जाएगा कि इस पुस्तक को कौन कितना पढ़ा और सीखा है। प्रधानाध्यापिका श्रीमती उमा तिवारी ने सभी विद्यार्थियों को पुस्तक पढ़ने और उस पर आचरण करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम में रणधीर सिंह, सत्यनारायण शर्मा, सतीश जाजू और अन्य ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।