हैदराबाद: गणेश विसर्जन को लेकर शहर में एक बार फिर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। तेलंगाना सरकार के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शहर के अनेक हिस्सों में गणेश विसर्जन के लिए कुंड स्थापित कर रही है। वहीं कुछ छोटे-छोटे तालाबों की मरम्मत कर रही है।
इसी बीच भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति ने गणेश विसर्जन टैंक बंड करने की घोषणा की है। इसी क्रम में तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बहाने हैदराबाद के टैंक बंड में गणेश विसर्जन में बाधा उत्पन्न करने के खिलाफ चेतावनी दी बै। संजय ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तेलंगाना सरकार हर साल गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान तनावपूर्ण पैदा कर रही है।
बीजेपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि तेलंगाना सरकार किसी भी हिंदू त्योहार के उत्सव को कानून और व्यवस्था का मुद्दा बना रही है। उन्होंने कहा, “श्रद्धालु सार्वजनिक रूप से उत्सव मनाने के लिए राजस्व, पुलिस, अग्निशमन और बिजली विभागों से अनुमति लेने के लिए मजबूर हैं। इन सभी अनुमतियों को लेने के बाद भी गणेश विसर्जन उत्सव के लिए बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। सरकार किसी भी हिंदू त्योहार के उत्सव को कानून और व्यवस्था के मुद्दे के रूप में पेश करती रही है।”
संबंधित खबर:
बीजेपी अध्यक्ष ने हैरानी जताई कि तेलंगाना सरकार ने उत्सव शुरू होने के तीन दिन बाद भी विसर्जन की कोई व्यवस्था क्यों नहीं की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव सोमेश कुमार, जो हमेशा अदालती आदेशों का उल्लंघन करने के लिए जाने जाते हैं, विसर्जन को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को बहाने के रूप में दिखा रहे हैं।
केसीआर सरकार की ओर से कोविड-19 महामारी के दौरान हैदराबाद के पुराने शहर में रमज़ान त्योहार के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा रैलियों की अनुमति देने की याद दिलाते हुए संजय ने कहा कि बीजेपी ने सरकार के इस कदम पर कोई आपत्ति नहीं जताई है। उन्होंने कहा, “केसीआर सरकार मुसलमानों को बादाम और पिस्ता बांटे। हमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन गांधी अस्पताल में कोविड का इलाज करा रहे लोगों की घोर उपेक्षा की है”
संजय ने केसीआर सरकार पर विसर्जन के लिए व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शांतिपूर्ण माहौल में गणेश उत्सव आयोजित करना चाहती है। भाग्यनगर गणेश उत्सव समिति ने विसर्जन के लिए सभी इंतजाम किये हैं। लेकिन सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हवाला देते हुए कोई व्यवस्था नहीं कर रही है।
बीजेपी अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार गणेश प्रतिमाओं के विसर्जित करने में भक्तों के साथ सहयोग नहीं करती है तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। विसर्जन की मांग के समर्थन में प्रगति भवन तक लड़ाई लड़ेंगे। हिंदू समुदाय केसीआर से नहीं डरता है। केसीआर एक विशेष समुदाय के वोट बटोरने की कोशिश कर रहा है। श्रद्धालु हर हाल में हुसैनसागर में विसर्जन के करेंगे। इसके अंजाम चाहे जो भी हो। (एजेंसियां)