हैदराबाद : फिल्मों में खलनायक असल जिंदगी में रियल हीरो सोनू सूद से मिलने पिछले दिनों एक युवक पदयात्रा किया था। अब एक और युवक साइकिल यात्रा पर निकला है। सोनू सूद के साथ एक सेल्फी लेने के लिए 800 किमी दूर मुंबई के लिए साइकिल पर जा रहा है।
नागरकर्नूल जिला निवासी सुरेश सोनू से मिलने साइकिल पर लंबी यात्रा कर रहा है। सुरेश अपनी यात्रा के तहत विकाराबाद जिले के परिगी शहर पहुंचा। सिर पर हेलमेट पहनकर और छोटा सा बैग लिए वह रोजाना 60 से 70 किलोमीटर साइकिल पर चल रहा है। सोनूसूद से मिलने के संकल्प के साथ निकले सुरेश पारगी में उनसे मिलने वाले मीडिया से बात की।
सुरेश ने बताया कि वह अपने भाई की मदद से सोनू सूद से मिलने के लिए साइकिल पर निकला है। बीच रास्ते में सोनू सूद के प्रशंसक फल, बिस्कुट, भोजन और पानी दे रहे हैं।
सुरेश ने कहा कि सोनू सूद से मिलने के पीछे किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं है। उनके द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यक्रमों का वह एक प्रशंसक बन गया है। सोनू के प्रति प्रशंसा व्यक्त करना ही मेरा मकसद है। असली हीरो के साथ एक सेल्फी लेना ही पर्याप्त है। सोनू सूद से मिलने के बाद मेरा जीवन सफल हो जाएगा।