प्रिय पाठकगण,
‘तेलंगाना समाचार’ पोर्टल के प्रकाशन का एक साल पूरा हुआ है। यानी 1 मई 2021 से इसका प्रकाशन जारी है। हमने ‘about us’ में इसके प्रकाशन का उद्देश्य और लक्ष्य के बारे में स्पष्ट किया है।
तेलंगाना समाचार एक आंदोलन है। यह किसी एक व्यक्ति या किसी एक पार्टी का समर्थन नहीं करता है। हां यदि एक व्यक्ति या एक पार्टी आम लोगों की हित की बात करता है या उनके हक के लिए आवाज उठाता है तो तेलंगाना समाचार उनके समर्थन में खड़ा होता है। उनके विचारों को प्रमुखता देता है।
हमें खेद है कि इन एक साल में अनेक खबरों को चाह कर भी प्रकाशित नहीं कर पाये। जो छपने के हकदार थे। क्योंकि तेलंगाना समाचार सीमित साधनों के साथ प्रकाशित हो रहा है। वित्तीय समस्याओं में सुधार होते ही तेलंगाना और पड़ोसी राज्यों के अधिकतर समाचार और लेख प्रकाशित करने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। इसे और पठनीय बनाने के लिए हमारा प्रयास निरंतर जारी है और रहेगा। इसके लिए आपका सहयोग आवश्यक है।
अत: साहित्यकारों और लेखकों से आग्रह है वे समसामयिकी, राजनीतिक, साहित्यिक, कला, सांस्कृतिक, त्योहार, विश्लेषनात्मक और आलोचनात्मक लेख फोटो के साथ भेज सकते हैं। संस्थाओं, संगठनों, विज्ञापनदाताओं से आग्रह है कि वे अपने विज्ञापन तेलंगाना समाचार में प्रकाशनार्थ दें।
संपादक