हैदराबाद : तेलंगाना के एक सेना के जवान के लापता हो जाने से हड़कंप मच गया है। पंजाब की सीमा पर सैनिक के रूप में कार्यरत सिद्दीपेट जिले के चेर्याला मंडल के पोतिरेड्डीपल्ली निवासी बोकुरी पटेल रेड्डी और विजया दंपत्ति का बेटा साईं किरण रेड्डी के ठिकाने का पता नहीं लगने से परिवार के लोग चिंतित हैं।
बताया गया है कि साईं किरण रेड्डी छह महीने पहले सेना में शामिल हुआ था। तीन हफ्ते पहले वह छुट्टी पर गांव आया था और इस महीने की 5 तारीख को पंजाब के लिए रवाना हुआ। आखिरी बार उसके परिवार के सदस्यों से शमशाबाद एयरपोर्ट में फोन पर उससे बात की थी।
इसके बाद उसका सेलफोन स्विचऑफ आ रहा है। इस बात का पता नहीं चल पा रहा है कि क्या वह पंजाब गया है या नहीं? या किसी ने उसका अपहरण किया है? क्या कोई अन्य घटना उसके साथ घटी है? इस बात को लेकर परिवार के लोग चिंतित हैं।
परिवार के सदस्य पिछले एक सप्ताह से साईं किरण रेड्डी के ठिकाने का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। मगर कहीं पर भी उसका पता नहीं चल पाया है। माता-पिता ने पंजाब के सैन्य अधिकारियों को फोन किया तो बताया गया कि वह ड्यूटी में शामिल नहीं हुआ है।
इसके चलते साईं किरण रेड्डी के माता-पिता ने चेर्याला थाने में बेटे साईं किरण रेड्डी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है। चेर्याला पुलिस ने ‘जीरो एफआईआर’ दर्ज करके दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस को साईं किरण रेड्डी के बारे में सूचित किया है। दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने इसी के आधार पर मामला दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।