हैदराबाद : दसवीं (SSC) परीक्षा को लेकर तेलंगाना सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। गौरतलब है कि सरकार ने कोरोना के चलते पिछले दो सालों से वार्षिक परीक्षा रद्द करते आई और छात्रों को प्रमोट किया है।
इसके चलते सालों साल से परीक्षा लिखते आये अनेक छात्र भी उत्तीर्ण हो गये। इस समय तेलंगाना में कोरोना वायरस पूरी तरह से नियंत्रण में है। इसके चलते सरकार ने 1 सितंबर से स्कूल और कॉलेजों को ओपन किया है।
इसी क्रम में मार्च महीने में होने वाले परीक्षाओं को लेकर केसीआर सरकार ने सोमवार को महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार, इस साल 11 पेपर के बदले केवल 6 पेपर ही रहेंगे। इतना नहीं सेकेंड लैग्वेज ऑप्शनल के रूप में उर्दू लिखने का मौका दिया है।