नागपुर (भोजराज खडिखाये की रिपोर्ट) : हर साल की तरह इस साल भी भंडारा जिले के लाखांदूर में मंगलवार को तान्हा पोला (लकड़ियों से बनाये गये बैलों की पूजा का त्यौहार) भव्य रूप से मनाया गया। इसके एक दिन पहले महाराष्ट्र और तेलंगाना के कुछ जिलों में ‘पोला’ अर्थात बैलों की पूजा का त्यौहार मनाया गया।
आयोजकों ने बताया कि तान्हा पोला उत्सव नवदुर्गा उत्सव मंडल की ओर से गांधी चौक, लाखांदूर जिल्हा भंडारा में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजकों की ओर से सभी ‘किंडरगार्टनर्स’ (छोटे-छोटे बाल गोपाल) को पुरस्कार वितरित किये गये। पुरस्कार एक से छह तक प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गेय।
इस कार्यक्रम में श्री संत गाडगे बाबा भजन मंडल सहित समस्त लाखांदूर निवासियों के साथ-साथ छोटे बाल गोपाल ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक नितिन पारधी, शुभम प्रधान, सौरभ कुठे (पाटिल), विवेक राउत, शुभम कोडापे, कुणाल प्रधान, संकेत प्रधान, दयाल गिरी, तंगीर गिरी, मोहन बेद्रे, कमलेश प्रधान, अक्षय दिव्ठे, शेखर बेद्रे, शैलेश प्रधान ने भाग लिया है।
इनके अलावा सोनूदा ठाकरे, बालूजी बागमारे, वैश्यपाल प्रधान, निशिकांत दिव्ठे, राज दिव्ठे, सोनू प्रधान, अनीश पठान, बबलू पठान, अमोल टोंड्रे, विकास प्रधान, सोनू प्रधान, दिनेश भूटे, सचिन भोयर, पंकज दिव्ठे, सुरेश नेवारे, गणेश ठाकरे, भोजराज कडिखाये, रमेश खरकाटे, रामकृष्ण दिवटे, हेमराज प्रधान, हरिदास राउत, वसंत गुरनुले, मानव कडिखाये, प्रकाश राउत, सूरज तलमले, मंगेश मोहुर्ले, योगेश भूते और संपूर्ण गांधी चौक मित्र परिवार उपस्थित थे।
रामदासजी नाकाटोडे ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और कार्यक्रम की अध्यक्षता की। लक्ष्मण बाघमारे गोपाल शहरे, युवराज पारधी, सुनील बरसागड़े, विवेक पारधी नीतू खत्री, सुनील तोंडरे, रज्जू पठान, तुलसीराम कर, मोरेश्वर राउत, मुजीब पठान, नाना पिलारे ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन और समापन नितिन पारधी ने किया।