वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर धोबिस: अखिल भारतीय सेवाओं में जाना चाहती हैं ग्रामीण बच्चियां

हैदराबाद (नरेंद्र दिवाकर की रिपोर्ट) : वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर धोबिस (WORD/वर्ड) कौशाम्बी जिले (उत्तर प्रदेश) की तरफ से प्रतिभाओं को सम्मानित करने के क्रम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण होने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

इस सम्मानित कार्यक्रम में करिश्मा दिवाकर, शिवम दिवाकर, प्रियंका दिवाकर, प्रिया दिवाकर, राम मिलन, राम लाल, आकाश दिवाकर, मतेश कुमार, अनुराग चौधरी, अनामिका, गीतांजली दिवाकर, नेहा दिवाकर, संध्या दिवाकर, अर्पिता दिवाकर, कुसुम दिवाकर, मानसी दिवाकर, निकिता दिवाकर, रेनू दिवाकर, साधना दिवाकर एवं ऋतिक दिवाकर आदि शामिल रहे। वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन फ़ॉर धोबिस की तरफ से डॉक्टर विजय लाल कनौजिया, सुरेन्द्र चौधरी, विनोद भास्कर, नवनीत कुमार एवं डॉक्टर नरेन्द्र दिवाकर ने बरई, बेरुई सरांय, शुकुआरा, बहुंगरा आदि गांवों में जाकर प्रतिभाओं को सामान्य अध्ययन की पुस्तक और निष्काम कर्मयोगी राष्ट्रसंत गाडगे महाराज का फोटोफ्रेम भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान उनके कॅरियर संबंधी परामर्श एवं निर्देशन दिया।

छात्र-छात्राएं 10वीं और 12वीं के बाद कौन कौन से पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं और उनमें जॉब के क्या अवसर हैं इस पर भी जानकारी दी गई। बच्चों को यह भी बताया गया कि वे अपनी रुचि के अनुरूप पाठ्यक्रम में प्रवेश लें जिसमें वे अपना शतप्रतिशत दे सकें। उन्हें यह भी आश्वस्त किया गया कि जो छात्र-छात्राएं एलएलबी, जेईई, मेडिकल, समाज कार्य, जन संचार, फ़िल्म एन्ड थिएटर, इंजीनियरिंग आदि जैसे व्यावसायिक/प्रोफेशनल व अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं

उन्हें संबंधित क्षेत्र में कार्यरत विषय विशेषज्ञों से ऑनलाइन काउंसिलिंग का भी अवसर उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वे आने डाउट क्लियर कर सकें। ग्रामीण परिवेश से आने वाले इन छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते ही बनता है। घर की परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों पर अपने कैरियर को लेकर काफी सजग दिखे। बच्चियां एनडीए, आर्मी सहित देश की सर्वोच्च सेवा में संघ लोक सेवा आयोग के जरिए जाना चाहती हैं जिससे वे देश की सेवा कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X