सूत्रधार: नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव का शानदार आयोजन

हैदराबाद (सरिता सुराणा की रिपोर्ट): सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, भारत (हैदराबाद) प्राचीन भारतीय संस्कृति और लोकगीतों के समृद्ध साहित्य को बढ़ावा देने के लिए विगत 3 वर्षों से अग्रणी संस्था की भूमिका निभाती आ रही है। हमारे देश में वर्ष भर पर्व और त्यौंहारों की धूम मची रहती है इसीलिए संस्था उनसे सम्बन्धित रोचक और मनोरंजक कार्यक्रम लेकर दर्शकों के समक्ष उपस्थित होती है। इसी उद्देश्य को लेकर नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में संस्था द्वारा ‘नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव’ का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है।

संस्था ने सर्वप्रथम 2 अप्रैल 2022 से 10 अप्रैल 2022 तक चैत्र नवरात्रि के समय इसका आयोजन किया था। उसके बाद 26 सितम्बर 2022 से 4 अक्टूबर 2022 तक और तत्पश्चात् उगादि नववर्ष के शुभारम्भ पर दिनांक 22 मार्च 2023 से 30 मार्च तक तीसरे नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। अब एक बार फिर से मातृ भक्तों के लिए संस्था शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर इसका आयोजन कर रही है। यह महोत्सव दिनांक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक जारी रहेगा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए संस्थापिका सरिता सुराणा ने सभी सम्मानित अतिथियों और दर्शकों का शब्द पुष्पों से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। उन्होंने माता की स्तुति के लिए श्लोक प्रस्तुत किए। तत्पश्चात् श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो ने गणेश वन्दना प्रस्तुत की। आज़ पहले दिन मांँ शैलपुत्री की आराधना हेतु संगीत साधना संगीतालय, हैदराबाद की संस्थापिका श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो और उनकी साथी कलाकारों- श्रीमती कल्पना मिश्रा, श्रीमती सस्मिता नायक, श्रीमती कल्पना डांग, श्रीमती आभा श्रीवास्तव, श्रीमती डी रेनुका और श्रीमती ऋचा चौधरी ने एक से बढ़कर एक शानदार गीतों की प्रस्तुतियां दी।

कार्यक्रम में 80 से ज्यादा दर्शक गण जुड़े हुए थे। सभी ने इस भक्तिमय कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस कार्यक्रम को दर्शकों का अपार स्नेह प्राप्त हो रहा है। इस महोत्सव में देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी भक्त गण अपनी भावपूर्ण एवं मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। सरिता सुराणा ने सभी सहभागियों और दर्शकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X