हैदराबाद: हफीजपेट, कुकटपल्ली स्थित महिंद्रा अश्विता लाइफस्पेस हाउसिंग कॉलोनी में 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात् नारी शक्ति पर आधारित एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। नाटक का नाम ‘तेरी दुर्गा – मेरी दुर्गा’ था। इस नाटक की लेखिका श्रीमती मऊ मल्लिक दे हैं।
![](https://telanganasamachar.online/wp-content/uploads/2025/01/kumud.1-1024x768.jpg)
कार्यक्रम महिंद्रा अश्विता लाइफस्पेस हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले छात्रों के ग्रुप ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ कुमुद बाला थीं। कार्यक्रम में ऑडियो और संगीत की प्रस्तुति राहुल ने दी तथा कार्यक्रम की सूत्रधार अलीना दे थी। इस नाटक में अभिनय करने वाले छात्रों में दक्षिता, अमोहा, अंकिता, अन्विता, त्विषा, शनाया, पर्णिका, अंशी, स्वरा, गौरी, माहिर, खुशी, आद्या, ताइशा, ईरा, जियाना, शान्वी, अविका, तानी, इशिता, मनस्वी, अक्षरा, अक्षत, सूर्या, हर्षित, देव, वेद, वैभव, ओम, ईशान, वेद अग्रवाल, अनव, युवी और शिवम शामिल हैं।
Also Read-
नाटक के मंचन के दौरान दर्शकों ने खूब तालियाँ बजाईं और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। मऊ मल्लिक ने बताया कि भविष्य में वे छात्रों को ध्यान में रखकर अनेक कार्यक्रम करने की इच्छुक हैं और जल्द ही नगर के प्रतिष्ठित फंक्शन हॉल में इसका मंचन किया जाएगा। आयोजकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके बाद धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।