हैदराबाद: ब्रह्म प्रकाश डी. ए. वी. स्कूल के छात्रों ने 2 एवं 3 अगस्त को डी. ए. वी. भानुर में आयोजित डी. ए. वी. क्लस्टर स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पदक जीते।
प्रतियोगिता में योग, शतरंज, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, कराटे, एथलेटिक्स सहित कई खेल शामिल थे, जिनमें ब्रह्म प्रकाश डी. ए. वी. स्कूल के छात्रों ने अंडर-14 और अंडर-17 बालक एवं बालिका वर्ग ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की। अंडर-14 बालिका वर्ग में योग, रिले और कराटे में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 बालक वर्ग में नेटबॉल एवं अंडर-17 बालक वर्ग में हैंडबॉल और रिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अंडर-17 बालिका वर्ग की 1500 मीटर, 400 मीटर, एवं 100 मीटर दौड़ में भी छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, ब्रह्म प्रकाश डी.ए.वी. स्कूल ने डी.ए.वी. ओवरऑल चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव और भी बढ़ाया।
Also Read-
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वी.एस. प्रशांत ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “खेलकूद न केवल विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करता है, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक होता है। हमारा विद्यालय छात्रों को सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रेरित करता रहेगा।”
इस अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती के. मधुबाला, सहायक क्षेत्रीय अधिकारिणी श्रीमती के. आनंदवल्ली, प्रधानाचार्य वी. एस. प्रशांत, एल एम सी (बी.डी.एल. तथा मिधानि) के सदस्य, शिक्षकगण एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दीं।
