‘सड़क के किनारे’ नाटक का मंचन, कब और कहां? जानकारी के लिए पढ़ें खबर

हैदराबाद : दर्पण थिएटर द्वारा एक बार फिर मंटो के अफ़साने पर आधारित नाटक ‘सड़क के किनारे’ का मंचन बंजारा हिल्स स्थित ला-मकान में 5 अक्टूबर को रात 8 बजे किया जाएगा। कहानीवाला आर्ट और थिएटर के सुहास भटनागर ने बताया कि इस नाटक का मंचन पहले भी दो बार किया जा चुका है। पहली बार 2017 डिपार्टमेंट ऑफ़ लैंग्वेजेज और कल्चर के सहयोग से रविन्द्र भारती में ‘जश्न ए मंटो’ में किया गया और दूसरी बार 2018 में मंटो फिल्म के हैदराबाद में प्रमोशन के दौरान किया गया था।

उल्लेखनीय है कि इस नाटक के मंचन को मंटो फिल्म की निर्देशिका नंदिता दास और मंटो का किरदार अदा करने वाले अदाकार नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी द्वारा सराहा गया था। दोनों मौकों पर सुहास भटनागर भी दर्पण थिएटर के सहयोगी रहे हैं। इसमें प्रमुख हैं- ठंडा गोश्त, खोल दो, हतक, सड़क के किनारे, ऊपर नीचे और दरमियान प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें-

हर बार की तरह इस बार भी ‘सड़क के किनारे’ का निर्देशन अली अहमद ने किया है। उनको इस्मत चुगताई और मंटो के नाटकों को निर्देशित करने में महारत हासिल है। आयोजकों ने ड्रामा प्रेमियों से इस नाटक का आनंद उठाने का सुझाव दिया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 99497 54075 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X