डीआरडीओ के कम्यूनिटी हॉल में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव की धूम, जानें क्या-क्या हुआ इतने दिन कार्यक्रम

हैदराबाद : कृष्टि गोष्ठी के तत्वावधान में 41वाँ श्री श्री दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन कंचनबाग स्थित डीआरडीओ के कम्यूनिटी हॉल में किया जा रहा है। चतुर्थी की शाम को महिलाओं के द्वारा तरह-तरह के खाने पीने की चीजों के तहत आनन्द मेला का भव्य आयोजन किया गया।

पंचमी के शाम को माँ दुर्गा का बोधन पूजा और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। षष्ठी के दिन माँ दुर्गा के आवाहन में कल्पारंभा का पूजा किया गया।

इस अवसर पर मिधानि के प्रबंध निदेशक एस नारायण मूर्ति, डीआरडीओ के डीजी (मिसाइल सिस्टम) राजा बाबू और आर सी आई के प्रबंध निदेशक अनिन्द्य बिस्वास के द्वारा उद्घाटन किया गया। सप्तमी के दिन नवपत्रिका के अनुसार महासप्तमी की पूजा की गई।

यह भी पढ़ें-

इसी कड़ी में आगमनी गायन से माँ दुर्गा को आवाहन किया गया। इसके अलावा हर रोज़ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। कृष्टि गोष्ठी इन कार्यक्रमों हर सदस्य, बच्चे, महिला और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इसी क्रम में महा अष्टमी की पूजा पुजारी दीलिप पुरोहित चॉटार्जी के सान्निध्य में सुबह ६.३० से १ दोपहर एक बजे तक विशेष पूजा-अर्चना के आयोजन किया गया। साथ साथ संधी पूजा के बाद अंजलि और १०८ दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। दीप प्रज्वल कार्यक्रम बहुत ही मन मोहक रहा है।

साथ ही बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता और महिलाओं के लिए अल्पना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद का आयोजन किया गया।

इन सभी कार्यक्रमों में- जया कांजीलाल, झुमा राय, स्म्रीति सोम, शुभ्रा मोहान्तो, सुमीता सेन, ओली सरकार, शिखा पाल, मैत्रेयी शर्मा, ममता चन्द्रा, सुमि सिंग, नीभा मन्डल, सुतपा सिन्हा, दीपा किर्तनिया, सोमा मजूमदार, श्यामली, सम्पूर्णानन्द राय, बनश्री, काजल चट्टोपाद्धाय, नीना साहा और अन्य ने बढ़चढ़कर भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X