India & Sri Lanka: धनंजय डिसिल्वा और मिनोद भानुका के दम पर जीता श्रीलंका, सीरीज बराबर

हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच आर प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो) में खेला गया दूसरा टी-20 मैच टीम इंडिया हार गई। इस तरह श्रीलंका ने भारत को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। श्रीलंका ने दूसरे मैच में धनंजय डिसिल्वा (40) और मिनोद भानुका (36) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर जीत हासिल कर ली है। चमिका 12 रन बनाकर नाबाद रहे है।

भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाये। इसके जवाब में श्रीलंका ने दो गेंद शेष रहते ही मैच लिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 30 रन देकर दो विकेट लिये। श्रीलंका की जीत में धनंजय डिसिल्वा ने अहम भूमिका निभाई। इसके लिए इन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। डिसिल्वा ने 34 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। 

चार नये खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में बुधवार को श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट पर 132 रन बनाये। कप्तान शिखर धवन (40) ने सर्वाधिक योगदान दिया। ओपनिंग पर शिखर के साथ उतरे रितुराज ने 21 और देवदत्त पडिक्कल ने 29 रन बनाए। श्रीलंका के लिए धनंजय डि सिल्वा ने दो विकेट लिए। 

आलराउण्डर क्रुणाल पांड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में रहे 8 खिलाड़ी- पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार, हार्दिक, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मनीष पांडेय, इशान किशन और के गौतम होम आइसोलेशन में होने के कारण इस मैच में खेल सके। चार नये खिलाड़ी- देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, नीतीश राणा और चेतन सकारिया को पहला टी20 खेलने का मौका मिला। आज आखिर टी-20 मैच रात 8 बजे आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला जाएगा। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X