ब्रह्मर्षि सेवा समाज की विशेष बैठक में अक्षय तृतीया/परशुराम जन्मोत्सव पर लिये गये ये अहम फैसलें

हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक शुक्रवार को ऑनलाइन की गई। समाज के महासचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुआ कहा कि यह बैठक समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में विशेष रूप से अक्षय तृतीया व परशुराम जन्मोत्सव के आयोजन हेतु तैयारियाँ और जगतगीरगुट्टा स्थित परशुराम मंदिर के सौंदर्यीकरण पर चर्चा करने हेतु बुलाई गई। पिछले एक दशक से समाज अपने वंश पुरुष परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में अक्षय तृतीया का आयोजन करता आ रहा है। गौरतलब है कि इसी दिन समाज के परशुराम मंदिर का स्थापना दिवस भी है। अतः यह दिन ब्रह्मर्षियों के लिए कई मायने में विशेष दिन है।

आगामी 10 मई को परशुराम मंदिर जगतगीरगुट्टा में प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक इस शुभ अवसर पर विशेष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रथम चरण में भगवान परशुराम जी की पूजा, अभिषेक तथा सामूहिक हवन होगा। साथ ही संगीतमय सुंदर कांड और भजन गाये जाएँगे। भक्त जनों एवं श्रद्धालु जनों के लिए भंडारा का आयोजन रहेगा। द्वितीय चरण में पधारे गणमान्य जनों एवं महानुभावों का विशेष सम्मान किया जाएगा। शाम में महाआरती और रात्रि भोज के साथ यह भव्य आयोजन संपन्न होगा। इस आयोजन के संयोजक समाज के पूर्व अध्यक्ष गोपाल चौधरी होंगे।

बैठक में आयोजन संबंधी तैयारियों पर चर्चा करते हुए बताया गया कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और डिजिटल आमंत्रण भेजा जा चुका है। दूरभाष के माध्यम से आमंत्रण कार्य पूर्व अध्यक्ष गोविंद राय के नेतृत्व में मुकेश कुमार, रंजीत शुक्ला, प्रेमशंकर, अमित मिश्रा मोहन सिंह और अमर सिंह करेंगे तथा महिला सदस्यों को आमंत्रित करने की ज़िम्मेदारी उपाध्यक्ष अनीता राय के नेतृत्व में रागिनी सिंहा, सुधा राय, स्वप्निल राय, प्रगति सिंह, डॉ आशा मिश्रा आदि महिला सदस्यों को सौंपी गई। ख़ान पान एवं मंदिर पर पूजा आदि की व्यवस्था सुनील सिंह, मोहन सिंह और अमर सिंह देखेंगे। अध्यक्ष महोदय ने समाज के सभी सदस्यों से अपील की है कि वे अपने समस्त परिवार और मित्र जनों के साथ इस पावन कार्य में शामिल हों और भगवान का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण करें।

इसके अतिरिक्त बैठक में समाज के अपने भगवान परशुराम मंदिर के सौंदर्यीकरण और निर्माण कार्य संबंधी विषयों पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष के साथ सभी पदाधिकारियों ने इस निर्माण कार्य हेतु समाज के हर एक सदस्य द्वारा प्रदत्त सहयोग राशि के लिए संतोष व्यक्त किया और कहा कि उनके सहयोग से कार्यकारिणी का मनोबल बहुत बढ़ा है। उन्होंने विशेषरूप से महिला सदस्यों के सहयोग हेतु कृतज्ञता व्यक्त की। कार्यों का ब्योरा देते हुए सभी को सूचित किया गया कि प्रदक्षिणा पथ और रैंप बन चुका है। प्लंबिंग का काम हो चुका है और बाथरूम का काम जल्द ही हो जाएगा।

नवनिर्माण योजना के अंतर्गत नवग्रह, शिव लिंग, नंदी और माता की मूर्ति की स्थापना हेतु पूर्व अध्यक्ष सुजीत ठाकुर, पंकज कुमार सी ए, मनोज शाही, पंकज सिंह आदि ने सुझाव दिया कि सर्व प्रथम आगम शास्त्र विशेषज्ञ को बुलाकर उनकी राय ली जाये ताकि मूर्तियाँ उचित स्थान पर स्थापित हो सके। मनोज शाही, पंकज कुमार सिंह और तिरूपति राय के साथ उपर्युक्त सभी सदस्यों ने इस बात की हामी भरी और अपने सुझाव दिये। धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X