राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पहुंची दिल्ली, जोरदार स्वागत, इस दिन दाखिल करेंगी नामांकन

हैदराबाद: राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (64) गुरुवार को राजधानी दिल्ली पहुंच गईं हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अर्जुन राम मेघवाल, वीरेंद्र कुमार, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी संजय मयूख ने उनका भव्य स्वागत किया। इनके अलावा बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर फूल देकर उनका स्वागत किया। आपको बाते दें कि द्रोपदी मुर्मू एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार हैं।

ओडिशा से ताल्लुक रखने वाली द्रौपदी मुर्मू फिलहाल अस्थायी तौर पर दिल्ली के ओडिशा भवन में रहेंगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार के तौर पर द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मंत्री नितिन गडकरी और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

नामांकन कार्यक्रम को भव्य बनाने और अपने उम्मीदवार के पक्ष में भारी समर्थन दिखाने के लिए बीजेपी ने नामांकन के लिए एनडीए के सहयोगी दलों के साथ ही समर्थन का ऐलान कर चुके बीजू जनता दल को भी न्योता दिया है। गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने यशवंत सिन्हा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई को चुनाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X