हैदराबाद : ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद के कार्यकारिणी सदस्यों की विशेष बैठक रविवार को परशुराम मंदिर जगतगीरगुट्टा में संपन्न हुआ। समाज के महाचिव सुनील सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए कहा कि यह बैठक विशेष रूप से आगामी दिवाली-दशहरा-छठ मिलन समारोह के आयोजन हेतु की बुलाई गई।
सदस्यों के बीच विचार विमर्श के उपरांत समाज के अध्यक्ष मानवेंद्र मिश्रा ने सबके सुझाव से तय किया कि दिवाली-दशहरा-छठ मिलन समारोह का आयोजन 27 अक्टूबर को किया जाएगा और आयोजन स्थल समाज का अपना परशुराम मंदिर प्रांगण रहेगा।
उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राय ने कहा कि यह वर्ष समाज का रजत जयंती वर्ष है अतः इस वर्ष का सभी समारोह हमारे लिए विशेष है और हर वर्ष की तरह इस बार भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मर्षि महिलाएं कर लेंगी। सहसचिव ने यह भी कहा कि हमारे पास समय बहुत कम है। अतः जितनी जल्दी हो सके आमंत्रण पत्र बन जाना चाहिए और सदस्यों को आमंत्रित करने का कार्य शुरू होना चाहिए। कार्ड बनाने की ज़िम्मेदारी उन्होंने स्वयं ली है।
यह भी पढ़ें-
आयोजन संबंधी ख़ान-पान, टेंट, शामियाना आदि व्यवस्थाओं की ज़िम्मेदारी महासचिव ने लिया और सबको आश्वस्त किया कि यह कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो जाएगा। कोषाध्यक्ष प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि सदस्यों को आमंत्रित करने में उनका सक्रिय योगदान रहेगा और इस विषय में वे गोविंद राय से विचार विमर्श कर लेंगे।
तत्पश्चात् समाज के वार्षिकोत्सव मनाने के विषय पर भी चर्चा की गई। चूँकि ये 25वाँ वार्षिकोत्सव होगा। अतः बैठक में तय किया गया कि आगामी वार्षिक समारोह जो कि 26 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा और उसे राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाये। जिसमें देश के विभिन्न ब्रह्मर्षि समाज से ब्रह्मर्षियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा और हैदराबाद ब्रह्मर्षि के पहचान चिह्न उपहार स्वरूप दिये जाएँगे।
उन्होंने आगे कहा कि वार्षिकोत्सव के अवसर पर एक संस्मारिका भी निकाली जाएगी जिसमें समाज के 25 वर्षों का इतिहास और गतिविधियों का उल्लेख होगा जो समाज की आगामी पीढ़ी के लिए उपयोगी सिद्ध हो सकता है। अंत में बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने समाज के सभी बंधुओं से विशेष अनुरोध किया गया कि 27 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दिवाली समारोह में अपने समस्त परिवार के साथ भाग लें और इस आयोजन का आनंद उठायें तथा समारोह को सफल बनाएँ।