अमरावती : तीन साल की उम्र में गायब हुआ बेटा 14 साल की उम्र में माता-पिता के सामने आया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। भावुक माता-पिता बेटे को दिल से लगा लिया। इस दौरान उनके आंखों से आनंद के आंसू बहने लगे।
मिली जानकारी के अनुसार, चित्तूर जिले के मदनपल्ले शहर के नीरुगट्टुवारिपल्ले निवासी शंकर और रेडडेम्मा दंपत्ति का पुत्र आकाश तीन साल की उम्र में घर के पास खेलते-खेलते गायब हो गया। माता-पिता ने इसकी शिकायत टू-टाउन थाने में की। पुलिस ने मामला दर्ज कर तब से लापता आकाश की तलाश कर रही हैं।
इसी बीच थाने के सीआई नरसिम्हा को खबर मिली की मदनपल्ले मंडल के रामपुरा गांव निवासी एक दंपत्ति वेंकटरमण और ललिता 14 साल से एक लड़के की परवरिश कर रहे हैं। सीआई ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि साल 2008 में निरुगट्टुवारिपल्ले गांव में लड़का मिला है।
पुलिस ने उसकी पहचान लापता आकाश के रूप में की और माता-पिता को सूचित किया। आकाश के माता-पिता रामपुर आये और बेटे को देखकर आंखों से आंसू से छलक पड़े। इसके बाद जो कभी नहीं मिलने वाली खुशी-खुशी बेटे को अपने साथ ले गए। इस दौरान आकाश के माता-पिता ने पुलिस को धन्यवाद दिया।