हैदराबाद : भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों के सीरिस का पहला पहला वनडे रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने कल जमकर अभ्यास किया है। युवा भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन हैं। जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम के दासुन शानाका कप्तान होंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक एकदिवसीय सीरीज में इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 159 वनडे मैच खेले गए हैं। इन में से भारत ने 91 मैच जीते हैं। जबकि श्रीलंका ने 56 मैचों में जीत हासिल की। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक मैच टाई रहा। 11 मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकला।
आर प्रेमदासा क्रिकेट मैदान पर वनडे मैचों में भारत का शानदार प्रदर्शन रहा है। श्रीलंका की टीम ने इस मैदान पर भारत के विरुद्ध 12 दिसंबर 2009 को वनडे मैच जीती थी। उसके बाद दोनों टीमों के बीच अब तक इस मैदान पर 5 मैच खेले गए। इन सभी मैचों में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा। भारत इस स्टेडिय में करीब 12 साल से वनडे मैचों में श्रीलंका से नहीं हारा है।
दूसरी ओर श्रीलंका का वर्तमान प्रदर्शन को देखा जाए तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारत ने घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। इस समय टीम इंडिया में युवा जोश और अनुभव से भरा है।
भारतीय टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। श्रीलंका की टीम की बात करें तो बीते दिनों कुछ भी ठीक नहीं रहा है। अनुबंध विवाद से लेकर कप्तान बदलना और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का संन्यास लेना जैसे मुद्दो परेशान करते रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाये तो श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम प्रदर्शन बेहतर होने की संभावना है। (एजेंसियां)