हैदराबाद : शहर में एक स्किन बैंक शुरू हो रहा है। आयोजकों ने बताया कि ईस्ट रोटरी क्लब, हेटेरो ड्रग्स लिमिटेड और उस्मानिया अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्किन बैंक का शुभारंभ 28 जून शाम को गृह मंत्री महमूद अली करेंगे। आयोजकों ने स्किन बैंक के शुभारंभ को लेकर सोमाजीगुड़ा प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
प्रेस कांफ्रेंस को उस्मानिया अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन मधुसूदन नायक और रोटरी क्लब के अध्यक्ष वाईवी गिरी ने संबोधित किया। उन्होंने त्वचा बैंक की जरूरत और आवश्यकताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंन बताया कि 40 फीसदी से अधिक जले मामलों में त्वचा पर संक्रमण को रोकने के लिए डेली ड्रेसिंग की आवश्यकता होती है। इस प्रकार ड्रेसिंग करते समय जो दर्द महसूस होता है, उसके कारण रोगी नरक यातना का अनुभव करता है।
उन्होंने समझाया कि अगर त्वचा बैंक हो तो जली हुई त्वचा के स्थान पर नई त्वचा लगा दी जाती है। ऐसा करने से तीन महीने तक रोगी को ड्रेसिंग की करने की आवश्यकता नहीं होती है।
आयोजकों ने यह भी बताया कि भारत में सिर्फ 15 स्किन बैंक हैं। इनमें से 9 रोटरी क्लब की ओर से स्थापित किये गये हैं। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के प्रतिनिधि सुधीश रेड्डी, चौधरी, सुरेंद्रनाथ और अन्य ने भाग लिया।