ईटेला राजेंदर जी बताइए केसीआर को लिखा यह पत्र किसका है, जो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल

हैदराबाद : पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर को बीजेपी में शामिल हुए दो हफ्ते हो चुके हैं। यह सब को मालूम है कि टीआरएस मंत्रिमंडल में एक मंत्री के रूप में रहते समय ईटेला को हटाया गया। इससे पहले अनेक नाटकीय घटनाक्रम सामने आये है्ंं।

ईटेला कहा था कि जानबूझकर टीआरएस ने उसे निष्कासित किया है। उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। इतना ही नहीं ईटेला ने सवाल किया कि एक सामान्य व्यक्ति द्वारा लिखे गये पत्र पर तुरंत एक्शन कैसे लेते हैं? साथ ही आरोप लगाया कि कुछ योजनाओं और फैसलों पर सवाल किये जाने के कारण ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके बाद में ईटेला टीआरएस से इस्तीफा देकर दिल्ली चले गये और भाजपा में शामिल हो गये।

इसी क्रम में ईटेला राजेंदर जब चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री थे, तब केसीआर को लिखा गया एक पत्र इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पत्र में लिखा है कि मैंने (ईटेला) गलत किया है। उसके लिए माफी मांगता हूं। यह सच है कि मैंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं और बैठकों में पेद्दापल्ली के नेताओं ने भी भाग लिया है। अब हम सब सभी पार्टी के प्रति वफादार बनकर काम करते रहेंगे। ईटेला ने केसीआर की तारीफ करते हुए लिखा है कि आपके संगत रहना बहुत अच्छा लगता है। आपने मेरी उंगली पकड़कर चलाया है।

यह भी पढ़ें :

सीईसी की वार्षिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, TRS की संपत्ति बढ़कर हो गई 301.47 करोड़ रुपये

वायरल हो रहे उस पत्र की फोटो कॉपी इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। दूसरी ओर सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं कि वह पत्र फर्जी है और उसे स्थानीय टीआरएस नेताओं ने ही ईटेला राजेंदर को परेशान और बदनाम करने के लिए जारी किया है। कुल मिलाकर वह पत्र सही है या गलत इसका खुलासा तो अब ईटेला राजेंदर को ही करना है। यह जानने के लिए तेलंगाना के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X