हैदराबाद : गणतंत्र दिवस के दिन तेलंगाना में छह अन्नदाताओं ने की आत्महत्या कर ली। फसल बर्बाद होने और कर्ज से परेशान संयुक्त वरंगल जिले में तीन, आदिलाबाद जिले में एक, जयशंकर भूपालपल्ली जिले में एक और महबूबनगर जिले में एक किसान ने आत्महत्या कर ली।
वरंगल जिले में मिर्च की फसल बर्बाद होने के कारण दो किसानों ने सुसाइड किये, जबकि एक अन्य किसान कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। इसी क्रम में आदिलाबाद जिले में एक और कपास किसान ने आत्महत्या कर ली।
जयशंकर भूपालपल्ली के महादेवपुरी मंडल के अंबटिपल्ली गांव में पुट्टा रवि (40) मिर्ची किसान ने आत्महत्या कर ली। रवि पांच एकड़ बटई पर ली। खेत में मिर्ची फसल लगाई। इसके लिए लाखों रुपये खर्च किये। तीन साल में फसल ठीक नहीं होने के कारण कर्ज ब्याज के साथ 15 लाख रुपये हो गये। कर्ज चुकाने का रास्ता नहीं दिखाई देने से मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रवि को पत्नी वाणी और दो बेटियां है।
महबूबाबाद जिले के नरसिम्हुलुपेट मंडल के रूपला तांडा निवासी और मिर्ची किसान जाटोत भौद्या (55) खेत में मिर्ची फसल बोई। इसके लिए कर्ज लिया। ब्याज के साथ कर्ज बढ़ता ही गया। इसके चलते मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।