Big Crime News: दो दलित नाबालिग बहनों की हत्याकांड के मामले में छह गिरफ्तार

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र की दो दलित नाबालिग बहनों की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजनों ने हत्या के पीछे चार आरोपी बताया था। लेकिन पुलिस जांच में कुछ और आरोपियों के नाम सामने आये। पुलिस उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार करते समय पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में आरोपी जुनैब को गोली लगी है। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी बहला फुसला कर दोनों बहनों को खेत में ले गये। गवाह और सबूत मौजूद हैं। आरोपी पीड़ित परिवार के पडोसी हैं। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं। इनमें जुनैद, सोहैल, आरिफ, हफ़ीज़, करीमुद्दीन और छोटे शामिल हैं। छोटे मौके पर मौजूद नहीं था। फिर भी उसका इस हत्याकांड में हाथ है।

एडिशनल एसपी अरुण कुमार सिंह ने दो लड़कियों के शव पेड़ से लटके मिलने के मामले के बारे में बताया कि मामले के सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच में मौके पर पहुंची लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी के एक गांव के बाहर खेत में दो बच्चियों के शव पेड़ से लटके मिले। शवों पर कोई चोट के निशान नहीं पाये गये। पोस्टमॉर्टम के बाद सभी बातों का खुलासा हो जाएगा। हम मामले की जांच में तेजी कर रहे हैं।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के निघासन थाना इलाके के तमोलीन पुरवा गांव से बुधवार को दो सगी बहनों का अपहरण हुआ था। कुछ देर बाद दोनों के शव गन्ने के खेत में पेड़ से लटके पाये गये थे। किशोरियों का शव मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले में परिजनों के साथ ही लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया। यह देख एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत सिंह ने आईजी लक्ष्मी सिंह को मौके पर भेजा और परिजनों को समझाने की कोशिश की गई। आज दोनों बहनों के शव का तीन डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम किये जाने की संभावना है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X