नागपुर: श्री संत गाडगेबाबा जनकल्याण उत्सव समिती लाखांदूर जिल्हा भंडारा (महाराष्ट्र) के सचिव और समाजसेवी फागोजी कडिखाये लगातार सेवा कार्य से जुड़े हैं। वो ऐसा कौन-सा भी सेवा कार्य का मौका गंवाना नहीं चाहते है। इसीलिए हर कोई उनका नाम आदर से लेते हैं।
इसी क्रम में फागोजी ने सोमवार (25 अक्टूबर) को अपने जुड़वा बेटे- धनंजय कडिखाये एवं भोजराज कडिखाये के जन्मदिवस भी समाजसेवा के तहत मनाने का संकल्प लिया। इसी के अंतर्गत बालासाहेब ठाकरे वृद्धाश्रम एवं शासकीय ग्रामीण अस्पताल के मरीजों के बीच अपने जुड़वा बेटों का जन्मदिन मनाया।
इस दौरान उन्होंने वृद्धाश्रम रह रहे वृद्ध लोगों में फल और बिस्किट बांटे हैं। इस अवसर वृद्धजन और मरीजों ने दोनों जुड़वा बेटे को लंबी आयु की कामना की और आशीर्वाद दिया। थे। इस अवसर पर सचिव फागोजी कडिखाये की लगातार किये जा रहे सेवा की सभी ने सराहना की है।
इस कार्यक्रम में नरेशजी दिवठे, हरिदासजी राऊत, संजयजी वटगुळे, गणेश भाऊ ठाकरे, नितीन भाऊ पारधी, रामकृष्ण भाऊ दिवठे, हेमराज भाऊ प्रधान, गणेश भाऊ कार, कुणाल भाऊ प्रधान, सूरज भाऊ तलमले, गिरधर भाऊ वाटगूळे, मानव दादा कडिखाये, उन्नति ताई और समाज सेवा कार्यकर्ता उपस्थित