हैदराबाद : श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में त्रयनगर में चल रही 21 सामायिक जोन के अंतर्गत प्रभावती जोन ने नव वर्ष 2023 की पहली सामायिक का आगाज श्रीमान हनुमान मल जी श्रीमती उषा दूगड़ के निवास स्थान पर किया। श्रीमती उषा दूगड़ ने सभी बहनों का स्वागत किया ।
सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के जाप के पश्चात, नितनेम के अंतर्गत मंगल भावना, पैसठिया छंद, उवस्गहर स्त्रोत, लोगस्स पाठ, 24 तीर्थंकर स्तवन, सोलह सतियाँ स्तवन, प्रतिक्रमण की पांच पाटी, 25 बोल एवं गुंजायमान जप किया गया।
उसके बाद हैदराबाद महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती अनीता गिड़िया ने सबको नव वर्ष की शुभकामनाएं दी तथा नए साल में एक ऐसी जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया जो अन्य जीवो को अभयदान देती हो।
श्रीमती शिखा दूंगड़, श्रीमती अरुणा भंडारी, श्रीमती रति दस्सानी, श्रीमती सुशीला मोदी, श्रीमती इंदू कुंडलिया, श्रीमती बीना दस्सानी, श्रीमती श्रद्धा दुगड़, श्रीमती रीटा सुराना, श्रीमती सुजाता संचेती, श्रीमती विमला श्यामसुखा, श्रीमती संपत देवी बैद,श्रीमती सरला मेहता, श्रीमती चंद्रकला गिडिया, श्रीमती मंजू नौलक्खा, श्रीमती मंजू बराडिया, श्रीमती ममता सुराना एवं श्रीमती शायर दूगड़ ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार रखे।
इस अवसर पर श्रद्धा दूगड़ ने कहा कि नए साल मतलब कुछ नया जो हमने अभी तक ना किया हो तो इस नए साल में छोटे-छोटे त्याग पचक्खान के द्वारा अपनी आत्मा को अध्यात्म की ओर अग्रसर करें। पूरे प्रभावती जोन ने जसोल में सह जोड़ी चल रहे संथारे के उपलक्ष में सामूहिक त्याग किया।
आगम मंथन प्रतियोगिता की प्रभावती जोन की संयोजिका श्रीमती अरुणा भंडारी ने जैन विश्व भारती द्वारा चलाए गए इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा बहनों को भाग लेने के लिए प्रेरणा दी। कुछ समसामयिक विषय पर चर्चा परिचर्चा की गई ।
आज की सम्यक् सामायिक में लगभग 21 बहनों की उपस्थिति रही। अंत मे दीपमाला डागा ने नव वर्ष के प्रथम सामायिक में उपस्थित होने के लिए सबका आभार ज्ञापन किया ।