हैदराबाद: तेलंगाना हिंदी जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार एच विद्यारण्य की संस्मरण सभा का आयोजन किया गया। रविवार को सोमाजीगुडा प्रेस क्लब में आयोजित संस्मरण सभा में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय सूचना आयुक्त माडाभूषी श्रीधर, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार रेड्डी, पत्रकार, अरविंद, सुभ्रता, सलीम, आनंद विद्यारण्य के पुत्र उदय, छोटी बहन सीतामहालक्ष्मी, सीएमपीआरओ ज्वाला नरसिम्हा राव, पत्रकार बंडारू श्रीनिवास राव, सत्यमूर्ति, यू श्रीनिवास अरविंद यादव, एफएम श्रीनिवास, देवीकरणी, राधाकृष्ण, शर्मा, के राजन्ना, पवन गुरु, प्रवीण नवेंदर, गोपाल जी, सतीश कुमार जाजू, गोविंद राठी, परमेश, रामकृष्ण ओगिराला, आरएसएस मल्लिकार्जुन, सुधाकर शर्मा और अन्य जैसी हस्तियों ने विद्यारण्य के साथ अपनी निकटता साझा। एमएनएस कुमार ने कहा कि विद्यारण्यजी ने उन्हें तेलुगु से हिंदी पत्रकारिता क्षेत्र में लाये और उनके साथ घनिष्ठ संबंध थे। उन्होंने बताया कि विद्यारण्य जी के साथ कितना लगाव है, कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अभिषेक विद्यार्थी रखा। जिस में विद्यार्थी शब्द के के दो अक्षर विद्यार्णय के याद में रखा गया।
विद्यारण्य की बहन सीतालक्ष्मी ने भाई विद्यारण परिवार उनके मधुर स्वभाव और सुझावों को याद किया। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी केवी रामणा चारी ने वीडियो संदेस भेजा। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार एमएनएस कुमार और सरवर ने किया। विद्यारण्य की संस्मरण सभा तस्वीरों में देखते हैं-