हैदराबाद: वरिष्ठ आईपीएस अंजनी कुमार को तेलंगाना के प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया। तेलंगाना के वर्तमान पुलिस महानिदेशक एम महेंदर रेड्डी दो सप्ताह मेडिकल लीव पर जाने के कारण भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के महानिदेशक अंजनी कुमार को दो सप्ताह के लिए प्रभारी पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार महेंदर रेड्डी की अनुपस्थिति में अंजनी कुमार दो सप्ताह तक तेलंगाना पुलिस महानिदेशक के पद पर रहेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले अंजनी कुमार हैदराबाद के आयुक्त पद पर कार्य किया है।