Saurabh murder Case: भाई का बड़ा खुलासा, बोले- “सौरभ ने पत्नी के जन्मदिन पर बांटे करोड़ रुपये, मुस्कान ने भी ली रकम”

हैदराबाद : सौरभ (35) हत्याकांड उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में हड़कंप मच गया। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद शव के टुकड़े किए और ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया। वहीं, सौरभ हत्याकांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं और मुस्कान-साहिल के पुराने वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच, सौरभ के भाई ने मुस्कान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरतलब है कि मेरठ के एक पूर्व मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की चाकू मारकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है। उन्होंने लाश के टुकड़े किए। उन्हें एक ड्रम में डाला और सीमेंट से सील कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

सौरभ

उसने 2016 में 27 साल की मुस्कान रस्तोगी से शादी की थी। सौरभ राजपूत मर्चेंट नेवी में काम करते था। इस शादी का परिवार ने विरोध किया था। इसके बाद भी दोनों ने लव मैरिज की। दोनों किराए के घर में अपने छह साल की बेटी के साथ रहते थे। मुस्कान से शादी करने के लिए सौरभ ने अपने परिवार से नाता तोड़ लिया था। सौरभ अक्सर विदेश जाता रहता था। वर्ष 2020 में लंदन के एक मॉल में सौरभ नौकरी करने लगा था। सौरभ 24 फरवरी को लंदन से अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाने भारत लौटा था। घर लौटने पर उन्होंने अपने करीबियों को लगभग एक करोड़ रुपये बांटे थे। सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने बताया कि मुस्कान ने मेरे भाई से कुछ रकम ली। वह लंदन से एक करोड़ रुपये लाया था। जो उसने करीबियों में बांट दिए। हालांकि हमारे उसके साथ बातचीत नहीं होती थी। वह हमारे साथ नहीं रह रहा था।

यह भी पढ़ें-

पत्नी के जन्म दिन पर डांस करता सौरभ

सौरभ के शव के टुकड़े लगभग 15 दिन बाद उनके किराए के घर में मिले थे। पुलिस अधीक्षक सिटी आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस को पीड़ित के घर से बदबू आने की सूचना मिली थी। जांच करने पर हमें उसका शरीर कई टुकड़ों में मिला। वह एक पानी के ड्रम के अंदर सीमेंट से सील था। ऐसा शायद इसलिए कि शरीर जल्दी सड़ जाए। पुलिस ने आगे बताया कि मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च को सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद वे घूमने के लिए पहाड़ों पर चले गए। घर लौटने पर मुस्कान टूट गई और उसने अपनी मां कविता रस्तोगी को सब कुछ बता दिया। कविता ने स्थिति की गंभीरता को समझा और बेटी को थाने ले गई।

आरोपी मुस्कान और साहिल

कविता ने पुलिस को बताया कि सौरभ मेरी बेटी के लिए पागल था। उसने उससे शादी करने के लिए अपना परिवार छोड़ दिया। वह मेरे बेटे जैसा था। सीएमओ अशोक कटारिया ने बताया कि हमें शव निकालने के लिए मार्बल कटर का इस्तेमाल करना पड़ा। शरीर इतना सड़ चुका था कि हम ठीक से पोस्टमॉर्टम नहीं कर सके। पुलिस को इस मामले की जानकारी, तब हुई जब पड़ोसियों ने सौरभ के घर से बदबू आने की शिकायत की। पुलिस ने घर की तलाशी ली और लाश को बरामद किया। मुस्कान और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया। दोनों आरोपी इस समय मेरठ जेल में बंद है। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X