जयपुर/हैदराबाद: सम्पर्क साहित्य संस्थान सदैव सृजनात्मकता एवं नवीनता में विश्वास रखता है। इसलिए साहित्य अनुरागियों को गतिशील एवं विचारशील बनाए रखने के लिए विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाता रहा है।
इसी क्रम में संपर्क संस्थान की महासचिव समन्वयक रेनू शब्दमुखर ने मीडिया को बताया कि इसी श्रृंखला को गतिशील रखते हुए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करने का संकप्ल लिया है। इस प्रतियोगिता की विशेषता यह है साहित्य क्षेत्र में रूचि रखने वाले देश के सभी लेखक समान रूप से हिस्सा ले सकते हैं। प्रतियोगिता का विषय है- ‘साहित्य और सोशल मीडिया’।
प्रतियोगिता के नियम इस प्रकार हैं- विषय वार दो सौ शब्दों का होना चाहिए। मौलिक व अप्रकाशित रचना ही भेजिए। निबंध टाइप किया होना चाहिए। गूगल से कॉपी पेस्ट मैटर नहीं होनी चाहिए। रचना मेल पर प्राप्त रचना को ही स्वीकार्य किया जाएगा। समय के पश्चात प्राप्त मेल पर किसी भी हाल में विचार नहीं किया जाएगा। रचना भेजने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। लेखक अपनी रचना के साथ पासपोर्ट साइज फ़ोटो भेजना अनिवार्य है। चयनित/निबंध को इस अवसर पर प्रकाशित पुस्तक में स्थान भी दिया जाएगा।
दसरी ओर संपर्क संस्थान के अध्यक्ष अनिल लड्ढा ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता में चयनित रचना को प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये, द्वितीय पुरस्कार, 2100 रुपये और तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये इनाम की राशि के रूप में दिया जाएगा। इच्छुक लेखक, साहित्यकार, पत्रकार और आलोचक अपनी रचनाएं- samparksansthan@yahoo.com पर भेज सकते हैं।