जयपुर : सम्पर्क साहित्यिक संस्थान के गौरवमय छह वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 7 जनवरी को वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। संस्थान के अध्यक्ष अनिल लढ़ा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश ठकराल (शासन सचिव वित्त विभाग) राजस्थान सरकार है।
साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता मति हिमांकनी गौड़ (ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश) होंगे। विशिष्ट शासन सचिव विधि राजस्थान सरकार करेगी। समारोह के विशिष्ट अतिथि कनिष्क शर्मा डॉयरेक्टर ज्ञान विहार स्कूल, जयपुर और डॉ अखिल शुक्ला अध्यक्ष हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान होंगे।
महासचिव रेनू शब्द मुखर ने आगे बताया कि इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार, विनोद भारद्वाज, कृष्ण कल्पित इकराम राजस्थानी, मनीषा कुलश्रेष्ठ, हेमंत शेष, राजेन्द्र मोहन शर्मा, मनोज शर्मा, डॉ सूरज सिंह नेगी, रजनी मोरवाल, रमेश खत्री सभी शख्सियत को साहित्यिक अवदान हेतु साहित्य श्री सम्मान से अलंकृत किया जाएगा।
इस अवसर पर साहित्यिक सम्मान के अलावा सम्पर्क की 6 रचनाकारों देहरादून निवासी शशि कुड़ियाल के काव्य संग्रह ‘दिल से दिल तक’ जयपुर निवासी डॉ प्रियंका (IAS) की रिज़र्व लिस्ट, नन्ही कवयित्री स्नेहा चौधरी की मेरीउड़ान, देहरादून निवासी डॉ नूतन स्मृति की रेत के स्तूप से के साथ ही डॉ माला कैलाश रिश्तों के क्षितिज, जोधपुर निवासी अर्चना त्यागी द्वारा लिखित सपने में आना माँ का लोकार्पण किया जाएगा। संस्थान के पदाधिकारियों ने सभी साहित्य प्रेमियों से वार्षिकोत्सव में भाग लेकर सफल बनाने का आग्रह किया है।