हैदराबाद: सम्मक्का सारलम्मा मेडारम जातरा के दौरान स्थापित हुंडियों की गिनती सोमवार को समाप्त हो गई। जातरा के दौरान कुल 497 हुंडियों की स्थापना की गई थी।
इस दौरान भक्तों की ओर से भेंट की गई नकदी, आभूषण और साड़ियों को अलग करने और गिनती करने में 6 दिन से अधिक का समय लगा। इस दौरान सैकड़ों लोग सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कड़ी व्यवस्था के बीच गिनती की गई।
गौरतलब है कि शिवरात्रि से छह दिन पहले से ही टीटीडी कल्याण मंडपम में हुंडियों की गिनती जारी है। शिवरात्रि के मौके पर दो दिनों की अंतराल के बाद आज गिनती पूरी हो गई। कुल 497 हुंडियों की गिनती की गई। कुल 11 करोड़ 64 लाख 12 हजार 707 रुपये नकद आय प्राप्त हुए।
साथ ही इस बार मिले खुदरा सिक्के 37 लाख रुपये आये हैं। इसी क्रम में आभूषण के रूप में 1 किलो 63 ग्राम 900 मिलीग्राम और चांदी 53 किलोग्राम 450 ग्राम प्राप्त हुए। इस बार ई-हुंडी में 816 श्रद्धालुओं ने कुल तीन लाख चार हजार भेंट किये।
अधिकारियों ने बताया कि पहले दिन 1 करोड़ 34 लाख 60 हजार रुपये, दूसरे दिन 2 करोड़ 50 लाख 62 हजार, तीसरे दिन 1 करोड़ 53 लाख 37 हजार 100, चौथे दिन 2 करोड़ 90 लाख 22 हजार 880, पांचवें दिन 1 करोड़ 50 लाख 15 हजार और छठवें दिन 1 21 लाख 67 लाख करोड़ रुपये की आय हासिल हुई है।