हैदराबाद: साहित्य मंडल (श्रीनाथद्वारा, राजस्थान) की ओर से ‘हिन्दी लाओ-देश बचाओ-2023’ के द्विदिवसीय समारोह भगवती प्रसाद प्रेक्षागार में देश-विदेश के कई साहित्यकार और कलाकारों का भव्य स्वागत, अभिनंदन और विभिन्न प्रकार के सम्मानों से अलंकृत किया गया। इनमें तेलंगाना की दो महिला साहित्यकारों को भी इस मंच पर सम्मानित हुए।
देश-विदेश में अपनी मौलिक रचनाओं और अनुवादों के लिए प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सुमन लता (हैदराबाद ) को डॉ नारायण शास्त्री कांकर स्मृति सम्मान-2023 और डॉ रमा द्विवेदी को भी ‘हिंदी साहित्य शिरोमणि पुरस्कार-2023’ से सम्मानित किया गया। इस दौरान दोनों महिला साहित्यकारों को तीन हजार एक सौ रुपये की राशि भी प्रदान की गई।
साथ ही सभी साहित्यकारों को श्रीफल, श्रीनाथ जी का लड्डू प्रसाद, मुक्ता माला, शाल, प्रशस्ति पत्र, मुकुट और अंगवस्त्र के सा-साथ श्रीनाथ जी का भव्य चित्र भेंट कर साहित्य और साहित्यकारों की गरिमा बढाई है। इस आयोजन में देश-विदेश के सैकड़ों लोगों को भी सम्मानित किया गया। इससे पहले राष्ट्र गान की वन्दना एवं दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। देश की सुविख्यात कत्थक नृत्यांगना डॉ अन्नु सिन्हा ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। तत्पश्चात अनेक पुस्तकों का लोर्कापण किया गया।
अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति, साहित्य मंडल के अध्यक्ष पंडित मदन मोहन शर्मा, रामनिवास मानव, डॉ अमर सिंह वधान, श्याम जी देवपुरा एवं अन्य मंचासीन अतिथियों की उपस्थिति रही है। गौरतलब है कि साहित्य मण्डल (श्रीनाथद्वारा, राजस्थान) प्रांत का अग्रणी साहित्यिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक प्रतिष्ठान है। विगत कई वर्षों से इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से चला रहा है।