हैदराबाद : तेलंगाना में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से हड़कंप मचाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी आरएस प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। करीमनगर पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरएस प्रवीण कुमार के खिलाफ करीमनगर थ्री टाउन थाने में मामला दर्ज हुआ है।
एडवोकेट बेती महेंद्र रेड्डी ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप में आरोप लगाते हुए प्रवीण कुमार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर किया था। साथ ही अदालत से प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कराने की मांग की।
कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के बाद करीमनगर पुलिस को निर्देश दिया कि प्रवीण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये। कोर्ट के आदेश के चलते थ्रीटाउन पुलिस ने प्रवीण के खिलाफ अनेक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें :
तेलंगाना में क्रांति : IPS RS प्रवीण कुमार का VRS मंजूर, आदेश जारी
मुख्य रूप से आईपीसी की धारा 144/2021, 153-ए, 295-ए, 298 आर/डब्ल्यू 34 के तहत दर्ज किया गया है। करीमनगर के वकील बेती महेंद्र रेड्डी ने दायर याचिका में कहा कि बहुसंख्यक लोगों द्वारा पूजे जाने वाले हिंदू देवी-देवताओं के प्रति प्रवीण ने घृणा भड़काया और शपथ दिलाई है। कोर्ट ने दायर याचिका को सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया।
अदालत ने सुनवाई के बाद थ्री टाउन पुलिस को प्रवीण के खिलाफ मामला दर्ज करने और मामले की पूरी जांच करके तथा कोर्ट में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। हालांकि आरएस प्रवीण कुमार द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के बाद ही मामला दर्ज किया जाना/फंसना तेलंगाना में चर्चा का विषय बना है।