हैदराबाद : तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। सभी नदी नाले उफान पर बह रही है। नीचले इलागों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की और स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये हैं। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई है। वाहन चालकों को सावधानी से वाहन चलाने और पुलों पर पानी रहते समय नहीं जाने का सुझाव दिया है।
इसी क्रम में भारी बारिश के कारण भद्राद्री दुम्मुगुडेम के पास गोदावरी नदी उग्र रूप धारण किया है। श्रीराम सागर के ऊपरी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण जलस्तर आज सुबह से ही काफी बढ़ गया है।
इसी क्रम में पर्णशाला में स्वामी के ‘नारा चीरला’ क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया है। दूसरी ओर सीतम्मा की मूर्ति और स्वामी का सिंहासन भी डूब गया है। भारी बारिश और गोदावरी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण भद्राद्री कोत्तागुडेम जिले में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। हैदराबाद मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते अधिकारियों ने गोदावरी नदी के नीचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है।
निर्मल जिले में भारी बारिश
तेलंगाना के निर्मल जिले में भारी बारिश हो रही है। निर्मल शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया है। भारी बारिश के कारण जिले के कई कस्बे और गांव जलमग्न हो गए हैं। निर्मल की सभी सड़के पानी पूरी तरह से डूब गये हैं। जिला केंद्र पूरा तालाब में तब्दील हो गया है। तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। ऐसे लग रहा है कि वरुण देव को गुस्सा आया हो या बादल फट गया हो।
आज सुबह से जमकर बारिश हो रही है। कडेम परियोजना के 13 गेट खोल दिये गये है। इसके चलते नीचले इलाकों में हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गए हैं। भारी बारिश के कारण आदिलाबाद और निर्मल के बीच यातायात बाधित हो गया है। निर्मल-खानापुर मार्ग पर बना बाबापुर में पुल बह गया। जबकि निर्मल के आसपास 11 तालाब हैं। इनमें से पांच चेन लिंक तालाब हैं। ये सभी पूरी तरह से भरे हुए हैं।
निर्मल जिले को एनटीआरएफ के जवान
मुख्यमंत्री केसीआर ने पूरे निर्मल जिले में भारी बारिश की अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने राहत और बचाव अभियान के लिए एनडीआरएफ के जवानों को भेजने का आदेश दिया। केसीआर ने स्थानीय विधायकों और नेताओं को सुझाव दिया कि वो बारिश से प्रभावित लोगों के लिए उपलब्ध रहें और राहत कार्य में जुट जाये।
@TV9 @NTVJustIn @tv5newsnow @etvtelangana @republic @ZeeTVTelugu @ZeeNewsEnglish #Nirmal #TelanganaRains https://t.co/rvIOoJaGsH
— stay humble (@stayhumbledeepu) July 22, 2021