हैदराबाद: राजस्थानी समाज चौक की ओर से दीपावली स्नेह-मिलन का हर साल की तरह इस बार भी बड़े पैमान पर आयोजित करने का फैसला लिया गया। दीपावली स्नेह-मिलन के आयोजन हेतु विचार विमर्श करते हुए परामर्शदाता जयदेव बल्दवा, संयोजक गोपाल दास सारडा एवं सम्पत तोष्णीवाल, सह-संयोजक राजेश राठी एवं ब्रिजगोपाल कड़ेल के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में आगामी 13 नवंबर को दीपावली स्नेह मिलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। स्नेह मिलन कार्यक्रम सुबह 10.30 बजे से राजस्थान भवन चौक में आयोजित किया जायेगा। आयोजकों ने दीपावली स्नेह मिलन में समाज के लोग बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है।
प्रमुख समाज सेवी और आर्य कन्या विद्यालय हाई स्कूल के कोषाध्यक्ष प्रदीप जाजू, सत्यनारायण शर्मा और अनिल संघी ने तेलंगाना भारतीय जनता पार्टी के नामपल्ली मुख्यालय में केन्द्रीय भाजपा के राज्य प्रभारी सुनील बंसल से मिले और हैदराबाद आगमन पर बधाई दी। इस अवसर पर सुनील बंसल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।