हैदराबाद : जवाहर नगर पुलिस ने 300 से अधिक लोगों से तीन करोड़ रुपये कथित रूप से ठगी करने के आरोप में एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। राचकोंडा पुलिस आयुक्त महेश भागवत ने शनिवार को मीडिया को बताया कि राघवेंद्र कॉलोनी निवासी और सुरेंद्र रेड्डी की पत्नी के पल्लवी रेड्डी और उसके साथी बालाजी नगर निवासी पी संजय को ठगा के आरोप में गिरफ्तार किया।
उन्होंने आगे बताया कि दोनों आरोपी के खिलाफ मौला अली निवासी बी माहेश्वरी की शिकायत पर जवाहर नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बल्लवी ने साल 2020 में नित्या मोटर्स के नाम से एक शो रूम आरंभ किया। पल्लवी ने सहयोगी संजय के साथ मिलकर तीन स्कीम शुरू किया। इसी क्रम में पल्लवी ने बाइक की खरीदी करने पर 40 फीसदी छूट देने का झांसा दिया। इससे पहले बाइक के लिए 20 फीसदी वसूल करती थी। इसके बाद ही ग्राहक को बाइक को सौंपती थी।
दूसरी स्कीम में ग्राहकों से 50 फीसदी वसूल करती थी। रकम वसूल के 100 दिन बाद बाइक ग्राहक को सौंपती थी। तीसरी स्कीम के तहत वह उसके व्यापार में निवेशित पूंजी को 100 दिन के बाद डबल रकम वापस लौटाने का आश्वासन देती थी। इस प्रकार पल्लवी और संजय ने मिकर लगभग 300 ग्राहकों से दो करोड़ रुपये वसूल करके धोखा दिया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।