हैदराबाद : केसीआर सरकार के खिलाफ आम आदमी के सवाल के नाम पर तेलंगाना में हड़कंप मचाने वाले तीनमार मल्लन्ना एक बार फिर मुख्यमंत्री पर भड़क उठे है। उनके खिलाफ दर्ज मामले और जारी ट्रायल पर आग बबुला हो गये।
मल्लन्ना ने कहा कि पूछताछ के नाम पर सुबह से शाम तक थाने में बिठाया जा रहा है। मेरे खिलाफ क्या मामले दर्ज किये गये है? इस तरह के मामलों की पूछताछ के लिए एसीपी स्तर के अधिकारी और सीआई बैठकर कर रहे हैं। क्या आपके थाने में दर्ज सभी मामलों की इसी तरह से पूछताछ कr जाती है?
तीनमार मल्लन्ना ने आगे कहा कि पुलिस व्यवस्था की आड़ में केसीआर मुझे परेशान कर रहे हैं। लोगों की ओर से बोलने वाले तीनमार मल्लन्ना का मुख्यमंत्री केसीआर गला घोंटने का प्रयास कर रहे हैं। अब सुनिए मैं बताया रहा हूं बाताला पोशट्टी… आप मेरा बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे।
तीनमार मल्लन्ना ने चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर आपके पतन को आप ही लेकर आये हैं। आप तीनमार मल्लन्ना को थाने में बंद करके कुछ हासिल किये जैसा फील हो रहे हैं। मैं जेल जाने के लिए भी तैयार हूं। बेटा केसीआर आपको कभी नहीं छोड़ूंगा।
आपको बता दें कि तीनमार मल्लन्ना हर दिन किसी न किसी विषय को लेकर मुख्यमंत्री केसीआर को ‘बाताला पोशट्टी’ (अर्थात झूठ बोलने वाला) कहते रहते हैं। इसी तरह उनके बेटे केटीआर और बेटी कविता को भी अलग-अलग नामों से संबोधित करते रहते है। नेताओं को चोर, महाचोर जैसे शब्दों का अक्सर प्रयोग करते है। साथ ही सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करते रहते हैं।
हाल ही में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तीनमार मल्लन्ना ने नलगोंडा-करीमनगर-वरंगल एमएलसी चुनाव लड़ा था। मगर वो कम वोटों के अंतर से हार गये थे। विश्लेषकों ने इस हार को भी जीत बताया था। विश्लेषकों का आरोप है कि तेलंगाना सरकार ने जानबुझकर मल्लन्ना के खिलाफ मामला दर्ज करवा रही है।